सुनियोजित तरीके से दिया गया ठगी को अंजाम
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी में वृद्धा को सम्मोहित कर दिनदहाड़े स्वर्ण आभूषण ठगने की वारदात को दो युवकों द्वारा सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। घटना में बाइक सवार की संलिप्तता को लेकर थाना पुलिस संशय में है। वहीं, लोगों में इसे लेकर आक्रोश है।
गांधी कॉलोनी की गिनती शहर की पॉश कॉलोनियों में की जाती है। गली नंबर-13 श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बुधवार को दिनदहाड़े दो युवकों ने वृद्धा रुक्मिणी देवी को सम्मोहित कर स्वर्ण आभूषण ठगे जाने की घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना में साफ देखा जा सकता है कि घटना में शामिल एक युवक वृद्धा से पता पूछने के बहाने बात करते हुए सड़क पर कुछ दूरी तक चला, जहां उसका एक अन्य साथी पहले से सड़क किनारे खड़ा हुआ था। वहां दोनों युवकों ने मिलकर वृद्धा को सम्मोहित कर घटना को अंजाम दिया। पास ही मौजूद एक बाइक सवार युवक व साइकिल के पास खड़ा अधेड़ दोनों युवकों की हरकत देखते रहे, लेकिन उन्हें भी ठगी का आभास तक नहीं हो सका। इतना ही नहीं, पीड़ित वृद्धा व अन्य लोगों का कहना है कि घटना में हेलमेट लगाए एक बाइक सवार भी शामिल था, जो घटनास्थल से कुछ दूर खड़ा था और दोनों आरोपी उसी की बाइक पर बैठकर फरार हुए। हालांकि पुलिस घटना में बाइक सवार की संलिप्तता को लेकर संशय में रही। उधर, दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है, जिन्होंने पहले भी इस तरह की दो घटनाएं होने का दावा किया है। इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि घटना में बाइक सवार के शामिल होने की पुष्टि नहीं हो पा रही है। फिर भी जांच की जा रही है और बहुत जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।