कैराना। सड़क पर मिला 80 हजार रुपयों से भरा बैग कोतवाली में जमा कर व्यापारी अनिल गुप्ता ने ईमानदारी की जीती जागती मिसाल कायम की।
मंगलवार की शाम हरियाणा के पानीपत निवासी सुनील अपनी पत्नी सुनीता के साथ बाइक से पुरमाफी शादी में शामिल होने जा रहा था। उसने बैग में कपड़ों के बीच 80 हजार रुपये रख बाइक के पीछे बांध दिया था। यमुना पुल और कैराना के बीच में रुपयाें से भरा बैग बाइक से खुल कर नीचे गिर गया। कैराना में किसी काम से बाइक रोकने पर सुनील को बैग के गायब होने का पता चला। उसने कैराना कोतवाली में इसकी सूचना दी।
बेगमपुरा बाजार निवासी व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता बाइक से पानीपत जा रहा था। उसने सड़क पर बैग गिरा देखा। अनिल ने बैग खोलकर देखा, तो उसमें 80 हजार रुपये थे। उसने तुरंत कोतवाली में यह बैग पुलिस को दे दिया। चूंकि इसकी सूचना पहले ही पीड़ित ने कोतवाली में दे रही थी, उसके द्वारा दिए गए पते पर पानीपत फोन करके पुलिस ने उसे बुला लिया और बैग दे दिया। पुलिस ने भी व्यापारी की ईमानदारी की प्रशंसा की।
कैराना। सड़क पर मिला 80 हजार रुपयों से भरा बैग कोतवाली में जमा कर व्यापारी अनिल गुप्ता ने ईमानदारी की जीती जागती मिसाल कायम की।
मंगलवार की शाम हरियाणा के पानीपत निवासी सुनील अपनी पत्नी सुनीता के साथ बाइक से पुरमाफी शादी में शामिल होने जा रहा था। उसने बैग में कपड़ों के बीच 80 हजार रुपये रख बाइक के पीछे बांध दिया था। यमुना पुल और कैराना के बीच में रुपयाें से भरा बैग बाइक से खुल कर नीचे गिर गया। कैराना में किसी काम से बाइक रोकने पर सुनील को बैग के गायब होने का पता चला। उसने कैराना कोतवाली में इसकी सूचना दी।
बेगमपुरा बाजार निवासी व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता बाइक से पानीपत जा रहा था। उसने सड़क पर बैग गिरा देखा। अनिल ने बैग खोलकर देखा, तो उसमें 80 हजार रुपये थे। उसने तुरंत कोतवाली में यह बैग पुलिस को दे दिया। चूंकि इसकी सूचना पहले ही पीड़ित ने कोतवाली में दे रही थी, उसके द्वारा दिए गए पते पर पानीपत फोन करके पुलिस ने उसे बुला लिया और बैग दे दिया। पुलिस ने भी व्यापारी की ईमानदारी की प्रशंसा की।