{"_id":"49-59676","slug":"Muzaffar-nagar-59676-49","type":"story","status":"publish","title_hn":" \u0924\u0939\u0938\u0940\u0932 \u092e\u0947\u0902 \u0917\u094d\u0930\u093e\u092e\u0940\u0923\u094b\u0902 \u0915\u093e \u0939\u0902\u0917\u093e\u092e\u093e, \u091c\u093e\u092e \u0932\u0917\u093e\u092f\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
तहसील में ग्रामीणों का हंगामा, जाम लगाया
Muzaffar nagar
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
जानसठ। करंट की चपेट में आकर दो भैंस झुलसकर मर गई। गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील में हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगाया। एसडीएम और सीओ ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। ग्रामीणों ने जेई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
गांव ढ़ासरी निवासी रमेश कश्यप बुधवार को अपनी दो भैंसों को लेकर नहर में नहलाने के लिए गया था। लौटते समय रास्ते में बिजली का जर्जर तार अचानक टूटकर गिरा। करंट लगने से दोनों पशु झुलस गए और दम तोड़ दिए। पीछे से आ रहा रमेश बाल-बाल बच गया। पशुओं के मरने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीण तहसील पहुंचे और विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके बाद मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पानीपत हाईवे पर जाम लगाया। एसडीएम अरविंद कुमार त्रिपाठी और सीओ जेआर जोशी ने ग्रामीणों का समझा बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने थाना ककरौली में जेई के खिलाफ तहरीर दी है। हंगामा करने वालों में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र नागर, रामकुमार, नारायण सिंह, राजेंद्र, श्यामबीर, सुंदर, कालूराम, दिलेराम, बबलू, धर्मबीर, जगपाल, सियानंद, अजयपाल, सुभाष, विजयपाल, कृष्ण, श्रीचंद, सौदान, पवन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, लोकेश, टीटू, मुंशी, राजकुमार, संजय आदि शामिल रहे।
जानसठ। करंट की चपेट में आकर दो भैंस झुलसकर मर गई। गुस्साए ग्रामीणों ने तहसील में हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगाया। एसडीएम और सीओ ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। ग्रामीणों ने जेई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
गांव ढ़ासरी निवासी रमेश कश्यप बुधवार को अपनी दो भैंसों को लेकर नहर में नहलाने के लिए गया था। लौटते समय रास्ते में बिजली का जर्जर तार अचानक टूटकर गिरा। करंट लगने से दोनों पशु झुलस गए और दम तोड़ दिए। पीछे से आ रहा रमेश बाल-बाल बच गया। पशुओं के मरने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीण तहसील पहुंचे और विद्युत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके बाद मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पानीपत हाईवे पर जाम लगाया। एसडीएम अरविंद कुमार त्रिपाठी और सीओ जेआर जोशी ने ग्रामीणों का समझा बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने थाना ककरौली में जेई के खिलाफ तहरीर दी है। हंगामा करने वालों में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र नागर, रामकुमार, नारायण सिंह, राजेंद्र, श्यामबीर, सुंदर, कालूराम, दिलेराम, बबलू, धर्मबीर, जगपाल, सियानंद, अजयपाल, सुभाष, विजयपाल, कृष्ण, श्रीचंद, सौदान, पवन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, लोकेश, टीटू, मुंशी, राजकुमार, संजय आदि शामिल रहे।