{"_id":"49-59673","slug":"Muzaffar-nagar-59673-49","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0917\u093e\u0902\u0935 \u091c\u0921\u093c\u0935\u0921\u093c \u0915\u0940 \u092a\u0902\u091a\u093e\u092f\u0924 \u092e\u0947\u0902 \u0917\u094d\u0930\u093e\u092e\u0940\u0923 \u092d\u0921\u093c\u0915 \u0909\u0920\u0947 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
गांव जड़वड़ की पंचायत में ग्रामीण भड़क उठे
Muzaffar nagar
Published by:
Updated Thu, 11 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
जानसठ। जड़वड़ गांव में आयोजित पंचायत में रजवाहे की सफाई ठीक तरीके से नहीं होने तथा पानी कम आने पर ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के प्रति आक्रोश प्रकट किया। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि राजवाहे की दोबारा से सफाई नहीं कराई गई तो वे आगामी सोमवार को मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
पंचायत में ग्रामीणों का कहना था कि सिंचाई विभाग ने जिस ठेकेदार को रजवाहे की सफाई करने का काम दिया था। उस ठेकेदार ने मजदूरों से रजवाहे की सफाई करते वक्त तमाम मिट्टी और घास रजवाहे में ही छोड़ दी। जिस कारण रजवाहा मिट्टी और घास से अट गया है। कम पानी आने से किसानों की फसलों की सिंचाई तक नहीं हो पा रही है। इस संबंध में तहसील दिवस में भी एडीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन आजतक सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी रजवाहे का मौका मुआयना करने तक नहीं पहुंचा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पंचायत में आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि सफाई दुरुस्त नहीं होने पर आगामी सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पंचायत में ओमकार आर्य, ब्रह्मसिंह, रामकरण, लक्ष्मीचंद, नरेश, यशपाल, ओमबीर, जयकरण, मेघराज, देवेंद्र, गजे सिंह आदि शामिल रहे।
जानसठ। जड़वड़ गांव में आयोजित पंचायत में रजवाहे की सफाई ठीक तरीके से नहीं होने तथा पानी कम आने पर ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के प्रति आक्रोश प्रकट किया। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि राजवाहे की दोबारा से सफाई नहीं कराई गई तो वे आगामी सोमवार को मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
पंचायत में ग्रामीणों का कहना था कि सिंचाई विभाग ने जिस ठेकेदार को रजवाहे की सफाई करने का काम दिया था। उस ठेकेदार ने मजदूरों से रजवाहे की सफाई करते वक्त तमाम मिट्टी और घास रजवाहे में ही छोड़ दी। जिस कारण रजवाहा मिट्टी और घास से अट गया है। कम पानी आने से किसानों की फसलों की सिंचाई तक नहीं हो पा रही है। इस संबंध में तहसील दिवस में भी एडीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन आजतक सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी रजवाहे का मौका मुआयना करने तक नहीं पहुंचा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पंचायत में आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि सफाई दुरुस्त नहीं होने पर आगामी सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पंचायत में ओमकार आर्य, ब्रह्मसिंह, रामकरण, लक्ष्मीचंद, नरेश, यशपाल, ओमबीर, जयकरण, मेघराज, देवेंद्र, गजे सिंह आदि शामिल रहे।