मुजफ्फरनगर, 25 जनवरी। शिक्षण संस्थाआें में गणतंत्र दिवस पर बच्चाें ने देश भक्ति के तराने गाए और शहीदाें को श्रद्धांजलि दी। गीत, नाटिका, कविता और नृत्य द्वारा छात्र-छात्राआें ने अपनी प्रस्तुतियाें से देश प्रेम का संदेश दिया।
नई मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में बच्चाें सरबजीत, मीनू, नेहा, रश्मि, रूपिका, वंशिका, अदिति, वैशाली आदि ने देश रंगीला, ताकत वतन की, ये देश है वीर, रंग दे बसंती, वंदेमातरम की प्रस्तुति से देशप्रेम का रंग जगाया। सुलेख प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इससे पूर्व शुभारंभ कपिल देव अग्रवाल, अनिल कुमार और डॉ. रमेश माहेश्वरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पीके जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, स्वदेश कौशिक, दलीप मिश्रा, नीता अग्रवाल ने विचार रखे। स्मॉल वंडर्स स्कूल नई मंडी में ‘मेरा प्यारा देश महान’ कार्यक्रम में खुशी ने झांसी की रानी, वेदांग ने सुभाष चंद्र बोस, निपुण ने नेहरु, एंजेल ने भारत माता के रूप में प्रस्तुति दी। मधु जैन ने बच्चाें को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। शारदेन स्कूल में बच्चाें ने कविताएं, नृत्य से मंत्रमुग्ध किया।