पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चरथावल (मुजफ्फरनगर)। निरधना गांव की सैफाना का कत्ल इज्जत की खातिर उसके भाइयों ने ही किया था। इस मामले में रंजिश के चलते गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का झूठा मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने हत्यारोपी भाइयों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
निरधना गांव निवासी रियासत की 22 वर्षीया बेटी सैैफाना उर्फ माना की छह जनवरी की शाम गन्ने के खेत में गर्दन कटी लाश पड़ी मिली थी। इस मामले में मृतका के भाई वारिस की ओर से गांव के ही तीन भाइयों आबिद, जाबिद, तालिब और एक अन्य आजाद के खिलाफ रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस जांच में मामला रंजिश के बजाय ऑनर किलिंग का निकला। एसपी सिटी राजकमल यादव ने बताया कि युवती की हत्या उसके ही दो भाइयों मुंतजिर और शेर अली उर्फ कल्लू ने की थी। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कुबूल करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि गांव में बहन की मोहब्बत के आए दिन होनी वाली चर्चाओं से पूरा परिवार शर्मसार था। प्लानिंग के तहत बहन को दोनों भाई गन्ना छीलने के बहाने जंगल में ले गए और उसकी दरांती से गर्दन काटकर हत्या कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि नामजद कराए गए लोग निर्दोष हैं, जिनका बचाव किया जाएगा। असली कातिल सैफाना के सगे भाई हैं।
चरथावल (मुजफ्फरनगर)। निरधना गांव की सैफाना का कत्ल इज्जत की खातिर उसके भाइयों ने ही किया था। इस मामले में रंजिश के चलते गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या का झूठा मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने हत्यारोपी भाइयों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
निरधना गांव निवासी रियासत की 22 वर्षीया बेटी सैैफाना उर्फ माना की छह जनवरी की शाम गन्ने के खेत में गर्दन कटी लाश पड़ी मिली थी। इस मामले में मृतका के भाई वारिस की ओर से गांव के ही तीन भाइयों आबिद, जाबिद, तालिब और एक अन्य आजाद के खिलाफ रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस जांच में मामला रंजिश के बजाय ऑनर किलिंग का निकला। एसपी सिटी राजकमल यादव ने बताया कि युवती की हत्या उसके ही दो भाइयों मुंतजिर और शेर अली उर्फ कल्लू ने की थी। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कुबूल करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि गांव में बहन की मोहब्बत के आए दिन होनी वाली चर्चाओं से पूरा परिवार शर्मसार था। प्लानिंग के तहत बहन को दोनों भाई गन्ना छीलने के बहाने जंगल में ले गए और उसकी दरांती से गर्दन काटकर हत्या कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि नामजद कराए गए लोग निर्दोष हैं, जिनका बचाव किया जाएगा। असली कातिल सैफाना के सगे भाई हैं।