मुजफ्फरनगर। शहर के रामपुरी में शादी समारोह के दौरान मोबाइल से लड़कियों की फोटो खींचने पर बवाल हो गया। तोड़फोड़ के साथ फायरिंग भी हुई, जिसमें दूल्हे के पिता समेत कई लोग घायल हो गए। हमलावरों पर लूटपाट का भी आरोप लगाया जा रहा है। इस दौरान घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी में जुटे हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी में रहने वाले रफीक अहमद की बेटी की गुरुवार को लद्धावाला से बारात आई हुई थी। बारात में आए कुछ युवकों ने लड़कियों के मोबाइल से फोटो खींचने शुरू कर दिए। इसी बात को लेकर गरमा-गरमी हुई और दो युवकों की धुनाई कर दी गई। उस समय तो यह युवक चले गए, मगर कुछ देर बाद 15-20 साथियों के साथ वह फिर से आ धमके। आरोप है कि इन युवकों ने हवाई फायरिंग करते हुए लगाए गए टेंट को गिराने के साथ खाने की मेजों को भी पलट दिया। अप्रत्याशित इस हमले से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और हमलावरों ने कई बेकसूरों की पिटाई कर दी। बारात पर हमले की खबर पर पुलिस दौड़कर मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। बारात में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। हमले में दूल्हे का पिता लियाकत, पप्पू और अन्य जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं के जेवरात और अन्य सामान भी लूट लिया।
रामलीला टिल्ला में दो पक्ष भिड़े, पथराव
फोटो समाचार
मुजफ्फरनगर। शहर के रामलीला टिल्ला में किसी बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद पत्थरबाजी हो गई। झगड़े में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला निवासी प्रवीण और पड़ोसी पिंटू के बीच किसी बात को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया। मारपीट के साथ दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें प्रवीण और पिंटू को चोटें आई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दे दी गई है।
डॉक्टर के घर के ताले तोड़े
फोटो समाचार
मुजफ्फरनगर। शहर की जवाहर कॉलोनी में रहने वाले एक चिकित्सक के घर के ताले तोड़ लिए, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी में रहने वाले डॉ देवकरण शर्मा जिला अस्पताल में तैनात है। बुधवार रात वह हरिद्वार गए हुए थे। रात में अज्ञात बदमाश ताले तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हो गए। घर का सामान उलट-पलट दिया, लेकिन वहां कुछ ऐसा नहीं मिल सका, जिसको ले जाया जा सके।
मुजफ्फरनगर। शहर के रामपुरी में शादी समारोह के दौरान मोबाइल से लड़कियों की फोटो खींचने पर बवाल हो गया। तोड़फोड़ के साथ फायरिंग भी हुई, जिसमें दूल्हे के पिता समेत कई लोग घायल हो गए। हमलावरों पर लूटपाट का भी आरोप लगाया जा रहा है। इस दौरान घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा। दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी में जुटे हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी में रहने वाले रफीक अहमद की बेटी की गुरुवार को लद्धावाला से बारात आई हुई थी। बारात में आए कुछ युवकों ने लड़कियों के मोबाइल से फोटो खींचने शुरू कर दिए। इसी बात को लेकर गरमा-गरमी हुई और दो युवकों की धुनाई कर दी गई। उस समय तो यह युवक चले गए, मगर कुछ देर बाद 15-20 साथियों के साथ वह फिर से आ धमके। आरोप है कि इन युवकों ने हवाई फायरिंग करते हुए लगाए गए टेंट को गिराने के साथ खाने की मेजों को भी पलट दिया। अप्रत्याशित इस हमले से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और हमलावरों ने कई बेकसूरों की पिटाई कर दी। बारात पर हमले की खबर पर पुलिस दौड़कर मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। बारात में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। हमले में दूल्हे का पिता लियाकत, पप्पू और अन्य जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर महिलाओं के जेवरात और अन्य सामान भी लूट लिया।
रामलीला टिल्ला में दो पक्ष भिड़े, पथराव
फोटो समाचार
मुजफ्फरनगर। शहर के रामलीला टिल्ला में किसी बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद पत्थरबाजी हो गई। झगड़े में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला निवासी प्रवीण और पड़ोसी पिंटू के बीच किसी बात को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया। मारपीट के साथ दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें प्रवीण और पिंटू को चोटें आई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दे दी गई है।
डॉक्टर के घर के ताले तोड़े
फोटो समाचार
मुजफ्फरनगर। शहर की जवाहर कॉलोनी में रहने वाले एक चिकित्सक के घर के ताले तोड़ लिए, लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी में रहने वाले डॉ देवकरण शर्मा जिला अस्पताल में तैनात है। बुधवार रात वह हरिद्वार गए हुए थे। रात में अज्ञात बदमाश ताले तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हो गए। घर का सामान उलट-पलट दिया, लेकिन वहां कुछ ऐसा नहीं मिल सका, जिसको ले जाया जा सके।