{"_id":"39399","slug":"Muzaffar-nagar-39399-49","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092e\u094b\u0924\u0940 \u092e\u0939\u0932 \u092e\u0947\u0902 \u0938\u093f\u0932\u0947\u0902\u0921\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u0906\u0917 \u0932\u0917\u0940 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
मोती महल में सिलेंडर में आग लगी
Muzaffar nagar
Updated Fri, 17 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मुजफ्फरनगर, 16 अगस्त
शहर के मोती महल में सिलेेेंडर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बाद में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। उधर, मल्हूपुरा में अज्ञात लोगों ने गैराज में खड़ी कार में आग लगा दी।
शहर के मोती महल में असलम के मक ान में बुधवार शाम खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में पूरी रसोई में आग लग गई। शोर-शराबा होने पर मौके पर काफी लोगों का जमावड़ा हो गया। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, शहर के मल्हूपुरा निवासी सदाकत ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात लोगों ने गैराज में खड़ी उसकी मारुति 800 में आग लगा दी, जिससे उसकी कार बुरी तरह जल गई।
मुजफ्फरनगर, 16 अगस्त
शहर के मोती महल में सिलेेेंडर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बाद में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। उधर, मल्हूपुरा में अज्ञात लोगों ने गैराज में खड़ी कार में आग लगा दी।
शहर के मोती महल में असलम के मक ान में बुधवार शाम खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में पूरी रसोई में आग लग गई। शोर-शराबा होने पर मौके पर काफी लोगों का जमावड़ा हो गया। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, शहर के मल्हूपुरा निवासी सदाकत ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात लोगों ने गैराज में खड़ी उसकी मारुति 800 में आग लगा दी, जिससे उसकी कार बुरी तरह जल गई।