खतौली, 13 अगस्त। अशोका मार्केट स्थित घड़ी और मोबाइल शॉप के ताले तोड़कर बदमाशों ने हजारों कीमत का सामान साफ कर दिया।
मुहल्ला लाल मोहम्मद निवासी शब्बीर की अशोका मार्केट नंबर एक में एसके वाच नाम से घड़ी और मोबाइल की दुकान है। रविवार रात बदमाशों ने शटर के ताले तोड़कर दुकान में रखे 30 नए मोबाइल, 20 रिपेयरिंग के मोबाइल, 15 नई घड़ी और पांच हजार की नकदी चोरी कर ली। सुबह दुकान खोलने पहुंचे शब्बीर ने दुकान के ताले टूटे देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीडि़त के अनुसार बदमाश करीब 60 हजार का माल ले उड़े हैं।
खतौली, 13 अगस्त। अशोका मार्केट स्थित घड़ी और मोबाइल शॉप के ताले तोड़कर बदमाशों ने हजारों कीमत का सामान साफ कर दिया।
मुहल्ला लाल मोहम्मद निवासी शब्बीर की अशोका मार्केट नंबर एक में एसके वाच नाम से घड़ी और मोबाइल की दुकान है। रविवार रात बदमाशों ने शटर के ताले तोड़कर दुकान में रखे 30 नए मोबाइल, 20 रिपेयरिंग के मोबाइल, 15 नई घड़ी और पांच हजार की नकदी चोरी कर ली। सुबह दुकान खोलने पहुंचे शब्बीर ने दुकान के ताले टूटे देख पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीडि़त के अनुसार बदमाश करीब 60 हजार का माल ले उड़े हैं।