{"_id":"39232","slug":"Muzaffar-nagar-39232-49","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u0941\u0936\u0940\u0932 \u0928\u0947 \u0938\u093e\u0915\u093e\u0930 \u0915\u093f\u090f \u0932\u0902\u0926\u0928 \u0921\u094d\u0930\u0940\u092e\u094d\u0938 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सुशील ने साकार किए लंदन ड्रीम्स
Muzaffar nagar
Updated Mon, 13 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मुजफ्फरनगर। 12 अगस्त। लंदन ओलंपिक में पहलवान सुशील कुमार की जीत के बाद जिलेभर में खुशी का माहौल है। अखाड़ों में जश्न मनाया गया। पहलवानों ने रेलवे स्टेशन पर लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
नजफगढ़ के पहलवान सुशील कुमार के फाइनल में प्रवेश करने के बाद कुश्ती प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फाइनल में जापानी पहलवान से मिली हार के बाद सुशील को केवल रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। रजत पदक जितने पर पहलवानों ने बघरा अखाड़े में खुशी मनाई। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशिक्षु पहलवानों ने रेलवे स्टेशन पर मिठाई वितरित कर जश्न मनाया। इस दौरान कोच जितेंद्र सिंह, पहलवान अक्षय कुमार, मयंक पंवार, हर्षित बालियान, रिजवान चौधरी, अंकुर राठी, अमित शर्मा, इंद्रपाल, नवीन पार्थ, घनश्याम भगत आदि मौजूद रहे। उधर, जिला बार संघ के सहसचिव कमलकांत, दैनिक व्यापार संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत, हिमांशु चौधरी, मोहित, सुमित वर्मा, गौतम बालियान, विजय कुमार आदि ने भी खुशी जताई।
मुजफ्फरनगर। 12 अगस्त। लंदन ओलंपिक में पहलवान सुशील कुमार की जीत के बाद जिलेभर में खुशी का माहौल है। अखाड़ों में जश्न मनाया गया। पहलवानों ने रेलवे स्टेशन पर लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
नजफगढ़ के पहलवान सुशील कुमार के फाइनल में प्रवेश करने के बाद कुश्ती प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फाइनल में जापानी पहलवान से मिली हार के बाद सुशील को केवल रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। रजत पदक जितने पर पहलवानों ने बघरा अखाड़े में खुशी मनाई। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशिक्षु पहलवानों ने रेलवे स्टेशन पर मिठाई वितरित कर जश्न मनाया। इस दौरान कोच जितेंद्र सिंह, पहलवान अक्षय कुमार, मयंक पंवार, हर्षित बालियान, रिजवान चौधरी, अंकुर राठी, अमित शर्मा, इंद्रपाल, नवीन पार्थ, घनश्याम भगत आदि मौजूद रहे। उधर, जिला बार संघ के सहसचिव कमलकांत, दैनिक व्यापार संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत, हिमांशु चौधरी, मोहित, सुमित वर्मा, गौतम बालियान, विजय कुमार आदि ने भी खुशी जताई।