लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Woman ran away after taking young man home on pretext of love in Moradabad s Kanth

महिला के इरादे न भांप सका प्रेमी: FB पर दोस्ती फिर प्यार, बताए पते पर पहुंचे युवक का प्रेमिका ने किया ऐसा हाल

संवाद न्यूज एजेंसी, कांठ (मुरादाबाद) Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 24 Mar 2023 05:59 PM IST
सार

बुधवार की सुबह परिजन युवक को लेकर थाने आए। पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के साथ उसके मोबाइल को भी खंगाला। बाद में कोई कार्रवाई न करने की बात कहकर परिवार वाले उसे अपने साथ घर ले गए।

Woman ran away after taking young man home on pretext of love in Moradabad s Kanth
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुरादाबाद के कांठ में फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद दिल्ली की एक महिला छजलैट के युवक को लेकर फुर्र हो गई। खाली हाथ आए युवक को देख महिला और उसके साथी कुछ घंटे बाद ही उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गए।

 इधर परिवार वालों ने पुलिस को युवक के गुम होने की सूचना दी। जब युवक लौटा तो सारे घटना क्रम का खुलासा हुआ। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक की कुछ दिनों पहले दिल्ली के खजूरी की एक महिला से फेसबुक पर जान पहचान हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। महिला ने युवक को झूठे प्रेम जाल में फंसा लिया।

महिला के प्यार में पड़ने पर दोनों साथ जीने-मरने की बात करने लगे। इसी के चलते मंगलवार को युवक के पास महिला का फोन आया। उसने कहा कि वह उससे शादी करना चाहती और वह उसके गांव आ रही है। वह गांव के बाहर घर से रुपये, जेवर आदि लेकर आ जाए। प्रेम जाल में फंसा युवक महिला के बताए गए स्थान पर आ गया। यहां महिला की कार खड़ी मिली, उसके तीन साथी भी कार में थे।

इसके बाद महिला युवक को कार में बैठाकर अपने साथ ले गई। इधर जब शाम तक भी युवक दिखाई नहीं दिया तो परिवार वालों को चिंता हुई। उन्होंने इधर उधर तलाश के बाद देर रात थाने पहुंचकर उसके गुम होने का प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन युवक आधी रात्रि के बाद अपने घर लौट आया। उसके आने के बाद सारे घटना क्रम का खुलासा हुआ।

युवक ने परिवार वालों को बताया कि वह महिला की बातों में फंसकर चला गया था। रास्ते में महिला व उसके साथियों ने उसकी तलाशी ली। जब उसके पास कपड़ों के अलावा कुछ और नहीं मिला तो चारों उसे मुरादाबाद में कांठ रोड पर छोड़कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह परिजन युवक को लेकर थाने आए। पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के साथ उसके मोबाइल को भी खंगाला। कोई कार्रवाई न करने की बात कहकर परिवार वाले उसे अपने साथ घर  ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed