मुरादाबाद। मूंढापांडे थानाक्षेत्र के गांव छपर्रा याकूतपुर में ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
छपर्रा याकूत पुर निवासी जाहिद हुसैन के घर में शनिवार रात चोरों पीछे से नकब लगाई। इस बीच आहट होने पर जाहिद की आंख खुल गई। उसने शोर मचा दिया, इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एक चोर जंगल में झाड़ियों में छिपा मिला। ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर धुनाई करने बाद डायल 112 पुलिस बुलाकर सौंप दिया। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। दलपतपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जाहिद की तहरीर पर चोरी के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूछताछ में चोर की पहचान सज्जाद निवासी वारी बाली बगिया पाकबड़ा कस्बा के रूप में हुई।