मुरादाबाद। जिला बॉस्केट एसोसिएशन ने समर वैली स्कूल में जिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें जनपद के 26 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता अंडर 14 बालक एवं बालिक वर्ग के लिए थी। दोनों वर्गों में आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी की टीमें विजेता रहीं। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि 23 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी सचिन रस्तोगी और समर वैली स्कूल के प्रधानाचार्य ने की।
सभी टीमों ने बास्केटबॉल कोर्ट पर शानदार प्रदर्शन किया। कुछ मुकाबले बेहद रोमाचंक रहे, जिनमें जीत के लिए टीमों को काफी संघर्ष करना पड़ा। बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में समर वैली स्कूल और बालक वर्ग में विल्सोनिया एकेडमी ने उपविजेता की ट्रॉफी जीती। बालिक वर्ग में विल्सोनिया एकेडमी और बालक वर्ग में स्प्रिंगपील्ड कॉलेज की टीमें तीसरे स्थान पर रहीं। समर वैली स्कूल के अध्यक्ष मुकुल मनचंदा, नीरा मनचंदा, मुख्य अतिथि कमान अधिकारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और ट्रॉफी वितरित कीं। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में जीत हार तो लगी रहती है, प्रतिभाग करना बड़ी बात है।