मुरादाबाद (ब्यूरो)। हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर में तार चोर रेलवे ट्रैक पर ओएचई वायर काटकर ले गए। वारदात से दो घंटे तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। ट्रेनें जहां-तहां रुक गईं। कंट्रोल रूम से मैसेज फ्लैश हुआ। इसके बाद इंजीनियर मौके पर पहुंचे और किसी तरह तार जोड़ा।
तार चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। उन्हें हाईटेंशन लाइनों के करेंट से भी डर नहीं लगता। मंगलवार को गढ़ मुक्तेश्वर पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। ओएचई लाइन के दोनों तरफ से एक साथ लकड़ी से कटिया डालकर उन्होंने करीब 100 मीटर तार गायब कर दिया। अचानक तार टूटने से विद्युत सप्लाई बंद हो गई और ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गईं। काफी देर बाद अफसरों को जानकारी हुई। दो घंटे बाद संचालन शुरू हो सका। बता दें कि तिगरी मेले के चलते गढ़ मुक्तेश्वर पर इन दिनों काफी भीड़ है। ट्रेन संचालन ठप होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
--