पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुरादाबाद। हरथला के झांझनपुर में रहने वाले आटो मैकेनिक के घर का ताला तोड़कर शनिवार रात चोरों ने लाखों का माल गायब कर दिया। मैकेनिक के मां-बाप घर की छत पर ही सो रहे थे। कंस्ट्रक्शन वर्क के कारण मां-बाप ने रात बाहर से ताला लगा दिया था और सोने के लिए पड़ोसी की छत से अपने घर में दाखिल हुए थे। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
झांझनपुर में रहने वाले नीरज यादव आशीष आटो मोबाइल कांठ रोड पर मैकेनिक हैं। घर पर पिता शंकर सरन, मां सोमवती और एक छोटा भाई है। नीरज ने बताया कि 17 तारीख को उनके तहेरे भाई प्रमोद यादव, राजू और कमल यादव अपने परिवार के साथ नौ देवी दर्शन के लिए गए थे। जाते समय उन्होंने अपने घर के जेवर और नगदी पिता की सुपुर्दगी में दे दिए थे। इन दिनों नीरज के घर पर निर्माण कार्य भी चल रहा है।
शनिवार रात नीरज और उनका छोटा भाई तहेरे भाईयों के मकान में सोने चले गए। पिता शंकर सरन ने घर पर बाहर से ताला लगा दिया और मां के साथ पड़ोसी की छत से अपने घर में आ गए। रात किसी समय चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर अलमारी से तहेरे भाइयों और मां के जेवर व नगदी समेत करीब पांच लाख का माल गायब कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस तरह से वारदात हुई, उससे मामला संदिग्ध है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
--