पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुरादाबाद। भोजपुर के चकरपुर गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं। चीख पुकार सुनकर घर के मुखिया दौड़े। पत्नी और बेटी को बचाने में उनके भी हाथ झुलस गए। किसी तरह मोहल्ले वालों ने आग बुझाई और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
चकरपुर गांव निवासी किसान नौसे अली ने बताया कि वह कमरे में आराम कर रहे थे। पत्नी असगरी बेगम खाना बना रही थीं। बेटी निखत परवीन उनकी मदद कर रही थी। अचानक सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग भड़क उठी। पहले आग बेटी के कपड़ों में लगी और वह जल उठी। पास ही असगरी भी चपेट में आ गईं। दोनों चीखीं तो नौसे अली दौड़े। तुरंत बाहर से मोहल्ले वाले भी आए और फिर सभी ने पानी डालकर आग बुझाई।
डाक्टरों ने बेटी की हालत चिंताजनक बताई है। जबकि मां की हालत स्थिर है। घटना से गांव में काफी देर तक अफरातफरी मची रही थी।