{"_id":"46-22535","slug":"Moradabad-22535-46","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0917\u094d\u0930\u0940\u0928 \u092e\u093f\u0921\u094b\u091c \u092e\u0947\u0902 \u0936\u0941\u0930\u0942 \u0939\u0941\u0908 \u0938\u094d\u092e\u093e\u0930\u094d\u091f \u0915\u094d\u0932\u093e\u0938\u0947\u091c ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
ग्रीन मिडोज में शुरू हुई स्मार्ट क्लासेज
Moradabad
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मुरादाबाद। ग्रीन मिडोज स्कूल में मंगलवार को स्मार्ट क्लासेज का शुभारंभ किया गया। स्मार्ट क्लास को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।
स्कूल में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन एडीजी के एके जैन ने किया। अभी यह सुविधा 11वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगी। स्कूल में पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, शिक्षक, लैब असिस्टेंट की भी नियुक्त किए गए हैं। वे भी मंगलवार से ही अपने कार्य का शुभारंभ कर रहे हैं। प्रधानाचार्या डा. सीमा सिंह ने स्कूल की प्रगति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अपर पुलिस महानिदेशक रामदेव, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, पुलिस अधीक्षक उदय प्रताप, पुलिस उपाधीक्षक बलवंत चौधरी, विश्राम राम आदि मौजूद रहे। एडीजी एके जैन ने बताया कि मुरादाबाद में पुलिस अकादमी, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल है। इसके साथ ही पीएसी, जीआरपी मंडल मुख्यालय भी है। जिनमें कार्यरत हजारों पुलिस कर्मियों के बच्चों का बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल में विशेष सुविधाएं दी जानी चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए डीआईजी अमरेंद्र कुमार सेंगर, आईजी पीएससी बृजभूषण सिंह के साथ मिलकर शिक्षा में सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार किया। बैठक में तैयार रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को भेजी जाएगी।
मुरादाबाद। ग्रीन मिडोज स्कूल में मंगलवार को स्मार्ट क्लासेज का शुभारंभ किया गया। स्मार्ट क्लास को लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।
स्कूल में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन एडीजी के एके जैन ने किया। अभी यह सुविधा 11वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगी। स्कूल में पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, शिक्षक, लैब असिस्टेंट की भी नियुक्त किए गए हैं। वे भी मंगलवार से ही अपने कार्य का शुभारंभ कर रहे हैं। प्रधानाचार्या डा. सीमा सिंह ने स्कूल की प्रगति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अपर पुलिस महानिदेशक रामदेव, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, पुलिस अधीक्षक उदय प्रताप, पुलिस उपाधीक्षक बलवंत चौधरी, विश्राम राम आदि मौजूद रहे। एडीजी एके जैन ने बताया कि मुरादाबाद में पुलिस अकादमी, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल है। इसके साथ ही पीएसी, जीआरपी मंडल मुख्यालय भी है। जिनमें कार्यरत हजारों पुलिस कर्मियों के बच्चों का बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल में विशेष सुविधाएं दी जानी चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए डीआईजी अमरेंद्र कुमार सेंगर, आईजी पीएससी बृजभूषण सिंह के साथ मिलकर शिक्षा में सुधार के लिए प्रस्ताव तैयार किया। बैठक में तैयार रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को भेजी जाएगी।