मुरादाबाद। विद्यालयों में जनशक्ति निर्धारण को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने करो या मरो के नारे के साथ सीधी कार्रवाई की घोषणा कर दी है। अब मांगों को लेकर सीधे सीधे संघर्ष होगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में बुलाई। जिसमें ग्रीष्मकालीन सम्मेलन के निर्णय को समर्थन दिया गया। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अस्तित्व पर आए संकट हो लेकर संघर्ष का प्रस्ताव तैयार हुआ। वक्ताआें ने कहा कि विद्यालयों में प्रवक्ता तो कहीं एलटी संवर्ग की समाप्त कर दिया गया है। जिससे माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही शिक्षकाें की अस्तित्व को खतरा उत्पन्न हो गया है। सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने से छात्र संख्या भी घटेगी। निर्णय लिया गया कि प्रदेश के 4500 माध्यमिक विद्यालय शाखाओं में 16 से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें वर्तमान परिस्थिति पर विचार विमर्श करने के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री डा. देवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले दूसरे चरण में जनपद स्तर पर धरना और प्रदर्शन होगा। 11 अगस्त को समीक्षा होगी जिसके बाद पूर्ण हड़ताल और और सत्याग्रह कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।