मुरादाबाद। काजीपुरा में हुए बवाल के आरोपी पार्षद के खिलाफ जमीन को फर्जी तरीके से बैनामा करने का आरोप भी लगा है। सोमवार को हरथला के एक व्यक्ति ने सिविल लाइंस थाने में पार्षद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
26 जनवरी की सुबह काजीपुरा में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में पार्षद सईद अहमद व उनके सात साथियों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने सईद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। सोमवार दोपहर पुलिस ने पार्षद को जेल भेज दिया। उधर, दोपहर बाद हरथला की रैन बसेरा बिल्डिंग में रहने वाले इफ्तिखार हुसैन ने भी सईद के खिलाफ फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद पुलिस ने सईद, शरीफ, पुष्करचंद्र, जरीस, इकबाल, कल्यान सिंह, जाकिर, मोबीन के खिलाफ फर्जीवाड़े के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। उधर, पुलिस बवाल के आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। एसओ ने बताया कि एक आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
--