पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुरादाबाद। केजीके कालेज के छात्रनेता और उसके साथियों ने मंडी समिति के पास एक मोबाइल शाप में घुसकर तोड़फोड़ की। विरोध करने पर दुकानदार को लात घूंसों से बुरी तरह पीटा। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद दुकानदार ने 100 नंबर पर फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा। किसी प्रकार वह थाने पहुंचे और तहरीर दी।
बुद्धिविहार निवासी सुमित गुप्ता पुत्र उमेशचंद्र गुप्ता की मंडी समिति के सामने यू सेंड नाम से मोबाइल की दुकान है। शुक्रवार रात जब सुमित दुकान बंद कर रहे थे, तभी कुछ लड़के दुकान पर पहुंचे और उन्होंने मोबाइल कूपन मांगा। सुमित ने इंकार किया तो युवकों ने उससे गाली गलौच कर दी। दुकान हमेशा के लिए बंद कराने की धमकी दी। सुमित ने विरोध किया तो युवकों ने उसे बुरी तरह पीटा। आरोप है कि दुकान में भी तोड़फोड़ की। कुछ मोबाइल सेट भी जमीन पर पटक दिए।
युवकों की दबंगई देख आसपास के लोग पहुंचे। तब आरोपी भाग निकले। सुमित ने बताया कि लड़के स्कार्पियो गाड़ी से आए थे। एक लड़का खुद को केजीके कालेज का छात्रनेता राहुल यादव और दूसरा छात्रनेता त्यागी बता रहा था। उन्होंने लूटपाट की भी कोशिश की। एसओ ने कहा कि मामला माचिस लेने का था। इसी बात पर उन्होंने हाथापाई कर दी। घटना में केजीके कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष के भाई का नाम सामने आ रहा है। उधर, छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव के भाई आशीष ने कहा कि वह दुकान पर हुए झगड़े में बीचबचाव करा रहे थे।
--