पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुरादाबाद। विधानसभा चुनाव में शानदार कार्य करने के लिए एसपी जीआरपी आरके भारद्वाज को चुनाव आयोग की ओर से सम्मानित किया गया। शुक्रवार को मतदाता दिवस के अवसर पर दिल्ल्ी में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया।
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान आरके भारद्वाज एसपी बाराबंकी के पद पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अलग रणनीति तैयार की थी। उनकी ओर से किए गए प्रयोग को चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव के दौरान उपयोग किया। इसमें सबसे शानदार प्रयोग विश्वास पर्ची था। विश्वास पर्ची में पुलिस के फोन नंबर लिखकर गांवों में बंटवाई थी। विश्वास पर्ची से निष्पक्ष चुनाव कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा डिजिटल लैब स्थापित कराई थी। जिसके आधार पर चुनाव आयोग ने गूगल मैप स्टार्ट किया है। डिजिटल लैब से बाराबंकी के सभी 2000 मतदान केंद्रों का नक्शा तैयार किया गया था। डिजिटल नक्शे में पोलिंग बूथ की पूरी डिटेल मिल जाती है। उसके आसपास रहने वाले लोगों की जानकारी और वहां कितने असलहाधारक रहते हैं जैसी जानकारी भी मिल जाती है।