पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुरादाबाद। पोल खुलते ही सप्लाई विभाग ने सभी प्राइवेट लोगों को ‘आउट’ कर दिया है। मेन आफिस और एरिया कार्यालय में जितने भी बाहरी लोग काम कर रहे थे उन्हें निकाल दिया गया। अब दूसरे महकमों में भी ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है। डीएम ने कहा है कि रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा जाएगा।
आपूर्ति विभाग में बाहरी लोगों के नौकरी करने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर ने छापा मारा था। इस दौरान भी कई महत्वपूर्ण पटलों पर बाहरी लोग काम करते हुए मिले थे। मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी संजय कुमार को रिपोर्ट सौंप दी। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी से जवाब तलब किया है। साथ ही इन लोगों को वेतन कहां से दिया जा रहा था इस पर भी जांच बैठा दी गई है। डीएसओ कन्हैया लाल तिवारी ने बताया कि वह शहर से बाहर हैं। उन्होंने सुबह ही कह दिया था कि अगर किसी दफ्तर में कोई प्राइवेट व्यक्ति रख रखा है तो उसे तत्काल बाहर कर दें। वह इस पूरे मामले की जांच अपने स्तर से भी करा रहे हैं। जो भी अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर जिलाधिकारी द्वारा इस पूरे मामले की रिपोर्ट शासन में भेजी जाएगी। विभाग द्वारा जो रिक्त पद बताए जा रहे हैं उन पर नियुक्ति के लिए शासन स्तर में पैरवी की जाएगी।