पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुरादाबाद। कलियर शरीफ मेले के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। सात एक्सप्रेस ट्रेनों के रुड़की स्टेशन पर स्टापेज बढ़ाए हैं। इसके साथ ही तीन जोड़ी पैसेंजर गाड़ियों में कोच बढ़ाए गए हैं।
कलियर में लगने वाले सालाना उर्स में हिस्सा लेने के बड़ी संख्या में देश भर से लोग पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। सात एक्सप्रेस ट्रेनों का दो मिनट का स्टापेज किया गया है। तीन पैसेंजर गाड़ियों में दो दो कोच बढ़ाए हैं। इसके अलावा स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े कर दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए पेयजल की अतिरिक्त व्यवस्था की गई हैं। एडीआरएम हितेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि मुख्यालय से आदेश मिले हैं। यह सुविधा 24 जनवरी से 30 जनवरी तक लागू रहेगी।
जनसेवा एक्सप्रेस (15209-10)
अर्चना एक्सप्रेस (12355-56)
जम्मू तवी- (12469-70)
अकालतख्त एक्सप्रेस (12317-18)
जनसेवा एक्सप्रेस (15211-12)
डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्स. (15933-34)
हिमगिरी एक्सप्रेस (12331-32)
पैसेंजर में बढ़ाए गए कोच
मुरादाबाद सहारनपुर (54315-16)
देहरादून-सहारनपुर (54341-42)
ऋषिकेश दिल्ली (54471-72)