मुरादाबाद। परीक्षा सुधार परिणाम आने के बाद हो रहे प्रवेश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं से वसूल की जा रही फीस को लेकर अंबेडकर छात्र सभा ने नाराजगी का इजहार किया है। समाज कल्याण विभाग में ज्ञापन देकर कालेजों पर जबरन फीस वसूली का आरोप लगाते हुए रोक लगाने की मांग की।
बताते चलें कि शासन से पिछले दिनों जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं से प्रवेश के समय शुल्क वसूल नहीं किया जाएगा। प्रवेश नि:शुल्क होंगे। शासन से छात्रों के खाते में फीस भेजी जाएगी। फीस पहुंचने के 15 दिन के अंदर छात्र अपने खाते से रुपया निकालकर कालेज में जमा करवाएंगे। हिंदू कालेज उपाध्यक्ष एवं अंबेडकर छात्रसभा जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सरोज, कला संकाय अध्यक्ष रितू निमेष के नेतृत्व में छात्रों ने समाज कल्याण विभाग पहुंचकर इस संबंध में ज्ञापन दिया। कहा गया कि सभी कालेज शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं और छात्र छात्राएं परेशान हैं। इस मौके पर सुनील कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, आशीष वर्मा, अनिल कुमार, पवनीत, नवनीत, गोलू, रोहित आदि छात्र मौजूद रहे।