पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मुरादाबाद। बृहस्पतिवार को मंजू देवी ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान संभाल ली। शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने कहा कि वह जनपद के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। जिला पंचायत से संचालित होने वाली योजनाओं को रफ्तार दी जाएगी।
पूर्व राज्य मंत्री हाजी अकबर हुसैन की बेटी गुलनाज अकबर को अविश्वास के जरिए हटाकर जिला पंचायत की सियासत पर सपा काबिज हो गई। सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मंजू सिंह का नामीनेशन कराया था। क्योंकि उनके सामने किसी ने परचा दाखिल नहीं किया था लिहाजा नामांकन के साथ ही उनका निर्विरोध निर्वाचन हो गया। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह को शपथ दिलाई। इस दौरान सभी जिला पंचायत सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि वह सभी को साथ लेकर चलें। हर क्षेत्र का विकास कराया जाए। जिन योजनाओं में बजट नहीं होगा उसके लिए शासन स्तर पर पैरवी की जाएगी। क्योंकि अरसे से योजनाएं बाधित रहीं लिहाजा सभी को नए सिरे से शुरू किया जाना है। सभी सदस्यों से उनके क्षेत्र में विकास के प्रस्ताव लिए जाएंगे। अफसरों के साथ मिलकर योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार के साथ सभी अधिकारी यहां मौजूद रहे।