मुरादाबाद। युवती के हाथ की मेहंदी भी अभी पूरी तरह नहीं छूटी कि वह थाने की चौखट पर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने पहुंच गई। शहर के रामगंगा विहार कालोनी में हुई एक हाईप्रोफाइल शादी का 25 दिन बाद ही यह हश्र हुआ है। दहेज का आरोप कालोनी में रहने वाले एक बैंक मैनेजर के परिवार पर है। मामला तलाक तक पहुंच गया है।
29 नवंबर को रामगंगा विहार निवासी बैंक मैनेजर के बेटे की शादी गाजियाबाद के कारोबारी की बेटी के साथ हुई थी। युवक गाजियाबाद में एक कंपनी में मैनेजर है। वहीं युवती कामर्स से पीएचडी है। उसकी किताबें नवीं और 10वीं के पाठ्यक्रम में भी प्रयोग की जाती हैं। कारोबारी का दावा है कि उन्होंने शादी में करीब 18 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के कुछ दिन बाद दामाद ने वापस जाकर ड्यूटी ज्वाइन कर ली, लेकिन बेटी को नहीं ले गया। आरोप है कि इस बीच ससुराल वालों ने बेटी से दहेज में फ्लैट की मांग शुरू कर दी। मारपीट भी की।
परेशान होकर सोमवार को युवती, मायके पक्ष के लोगों के साथ महिला थाने पहुंच गई। मंगलवार सुबह थाने में जमकर हंगामा हुआ। पुलिस अधिकारियों के सामने ही पति-पत्नी के बीच तकरार होने लगी। हाईप्रोफाइल शादी की मध्यस्थता कराने वाले भी पहुंचे। लेकिन बात नहीं बनी। उधर, युवक के घरवाले उल्टे लड़की और उसके मायके पक्ष पर आरोप लगाते रहे। एसओ के अनुसार दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। समझौते की उम्मीद है।