अगवानपुर (कांठ)। चालक को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों ने टाटा कंपनी का नया ट्रक लूट लिया। ट्रक का पंजीकरण भी नहीं हुआ था और चालक इसे लेकर रुड़की जा रहा था। ट्रक के पिछले हिस्से में उसकी बाडी नहीं थी। बदमाश, चालक को बाईपास पर सड़क किनारे खेत में फेंक गए। वारदात का पता लगने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें गठितकर संभल और मेरठ भेजी गई हैं।
लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ कस्बे में मुन्नूगंज का रहने वाला बाबूराम पुत्र राजाराम टाटा मोटर्स में चालक है। शनिवार को वह बिना चेसिस का दस टायरा ट्रक लेकर लखनऊ से रुड़की जा रहा था। उसके साथ चार और चालक भी अपने-अपने ट्रक लेकर चले थे। रास्ते में जाम होने के चलते सभी अलग-अलग हो गए। रात तीन बजे बाबूराम फव्वारा चौक पर पहुंचा तो उसे तीन लोगों ने हाथ देकर रोक लिया। उन्होंने बाबूराम से अगवानपुर तक पहुंचाने की मदद मांगी। किराए के रूप में उन्होंने पैसे देने की भी बात की। इस पर बाबूराम ने तीनों को बैठा लिया। अगवानपुर रेलवे क्रासिंग पर गेट बंद था। यहां वाहनों की लाइन देख यात्रियों ने बाबूराम को बाइपास से होकर चलने की सलाह दी। बाबूराम पहले इस रास्ते से जा चुका था, इसलिए तैयार हो गया। जैसे ही ट्रक दुग्ध फैक्ट्री से थोड़ा आगे निकला तो यात्रियों ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। ट्रक को लूट लिया और अंगोछे से बाबूराम के हाथ-पैर बांधकर एक खेत में डाल दिया।
काफी देर बाद किसी प्रकार बाबूराम ने अपने हाथ पैर खोले और दुग्ध फैक्टी गेट पर पहुंचा। फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों को पूरी बात बताई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सीओ समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बाबूराम से जानकारी ली। इसके बाद बदमाशों की तलाश में दो टीमें मेरठ और संभल रवाना की गईं। सुबह घटना की रिपोर्ट टाटा कंपनी के मैनेजर नेमपाल सिंह ने दर्ज कराई। सीओ ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कही।