मुरादाबाद। संभल रोड स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में आग से लाखों का माल राख हो गया। गत्ते के दर्जनों रोल के साथ लाखों रुपये की मशीनें भी जल गईं। फैक्ट्री के पास ही रहने वाले चौकीदार ने घटना की सूचना मालिक को दी, इसके बाद परिजन दौड़े। रास्ते में उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन मिलाया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब 40 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
घटना शनिवार तड़के साढ़े चार बजे की है। संभल रोड पर टैक्सी स्टैंड के बगल में जितेंद्र कुमार छाबड़ा के बेटे मुनीश छाबड़ा की पैकिंग प्रोडक्ट्स नामसे गत्ता फैक्ट्री है। मुनीश परिवार के साथ मान सरोवर कालोनी में रहते हैं। शनिवार रात करीब नौ बजे फैक्ट्री बंद करके वह घर गए। सुबह साढ़े चार बजे चौकीदार ने फोन करके फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी। मुनीश, पिता और भाई कमल के साथ तुरंत फैक्ट्री आए। फायरकर्मी डेढ़ घंटे की कोशिश के बाद आग बुझा सके। घटना के बाद जितेंद्र कुमार की तबीयत भी बिगड़ गई। मुनीश ने बताया कि पिता ने करीब 1984 में फैक्ट्री की शुरुआत की थी। इसी के बाद उन्होंने भाई कमल को संभल रोड पर कुछ आगे एक और कारखाना खुलवाया। यह फैक्ट्री मुनीश ही चला रहे थे। उन्होंने बताया कि आग से तीन बड़ी मशीनें और दर्जनों गत्ते के रोल जल गए। करीब 40-50 लाख रुपये का नुकसान हो गया। घटना के बाद उन्होंने थाने में सूचना दी। संभावना जताई कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।
--
सालों की मेहनत चंद घंटे में तबाह
कई सालों की मेहनत से बनाई गई फैक्ट्री चंद घंटे में तबाह हो गई। मुनीश जब अंदर पहुंचे तो फफककर रो पड़े। बोले कि इसी फैक्ट्री से पिता ने घर परिवार बनाया। हमारी जिंदगी संवार दी। भाई को अलग रोजगार कराया। कई मजदूरों के परिवार भी पल रहे थे। लेकिन अब सब कुछ नष्ट हो गया। कई कारोबारियों का माल तैयार था और कई के आर्डर पड़े थे।