मुरादाबाद (ब्यूरो)। गार्गी केस में पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई गार्गी की सहेली की जमानत के लिए उसके परिजनों ने प्रयास शुरू कर दिया है। गार्गी की सहेली के पिता रामवीर सिंह ने किशोर न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से बेटी की जमानत अर्जी दाखिल की है। अपनी याचिका में रामवीर सिंह ने कहा है कि उनकी बेटी की जन्मतिथि दस अप्रैल 1998 है। वह नाबालिग है। लिहाजा उसे जमानत दे दी जाए अथवा उनकी (पिता की) अभिरक्षा में दे दिया जाए। इस जमानत / अभिरक्षा याचिका पर किशोर न्यायालय के प्रधान मजिस्ट्रेट मंगलवार को सुनवाई करेंगे।