मुरादाबाद। गार्गी भी घटनास्थल के रास्तों को लेकर थोड़ा कंफ्यूज थी। गलियों में थोड़ा भटकने के बाद उसने मानपुर का घर दिखाया था। गार्गी के पिता हरपाल यह बात कहते हुए खुद कुछ असमंजस में दिखे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि घर को समझने में कुछ गलती हुई हो लेकिन इतना तय है कि मानपुर की उसी गली में गार्गी के साथ दरिंदगी हुई। उन्होंने कहा कि जांच में भले ही वक्त लग जाए लेकिन पकड़े वास्तविक अपराधी ही जाएं।
मानपुर के जिस घर में वारदात की बात की जा रही थी उसको लेकर पुलिस को संदेह होने के बाद अब नया मोड़ आ गया है। रविवार को गार्गी के पिता हरपाल सैनी ने अमर उजाला से बातचीत करते हुए अभी तक की जांच को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा बृहस्पतिवार को स्कूूल से लौटते वक्त गार्गी ने उन्हें मानपुर स्थित वह घर दिखाया था। रास्तों को लेकर वह थोड़ा कंफ्यूज थी। दो-तीन बार वह गलियों में भटक गई थी लेकिन अंत में उसने गली के कोने से इशारा कर वह मकान दिखाया। इसके बाद वे कटरा नाज होते हुए लौट आए। उन्होंने कहा इसी मकान को उन्होंने शुक्रवार को पुलिस को दिखा दिया। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को वही बातें बताई ंजो गार्गी ने प्रिंसिपल के सामने व घर में उन्हें बताई थीं।
पुलिस की अभी तक की जांच के बारे में हरपाल का कहना था कि पुलिस अपनी जांच कर रही है। शुक्रवार के बाद न तो पुलिस ने उनसे संपर्क किया है और न ही उन्होंने पुलिस को अनावश्यक परेशान किया है। उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष को न फंसाया जाए, चाहें पुलिस जांच में थोड़ा ज्यादा वक्त लगा लें।