मुरादाबाद। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं इंडिया अगेंस्ट करप्शन ने योग गुरु बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के समर्थन में सेनानी भवन में एक दिवसीय क्रमिक अनशन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने व्यवस्था परिवर्तन एवं काला धन स्वदेश लाने के लिये जनता से आगे आने की अपील की। बताया गया कि अब अगस्त में देश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। सायं छह बजे कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें मोमबत्तियां जलाकर देश में भ्रष्टाचार के रूप में फैले अंधकार को दूर करने की कामना की गई। अनशन में अनेक सामाजिक संगठनों का भी सहयोग रहा। आनंद स्वरूप, सुबोध कुमार सिंहल, फौजी फरयाजुल हुसैन, एमपी मेहरा, आशीष चंद्र त्रिवेदी, कपिल रस्तोगी, सोमदेव नागपाल, धवल दीक्षित, सुमित शर्मा, संयम वत्स, सुधांशु कौशिक, राजेश कुमार, सजग, राधा कृष्ण रावत, जगदीश शरण अग्रवाल, रवींद्र रस्तोगी आदि मौजूद रहे। उधर प्रजातांत्रिक बहुजन शक्ति दल अन्ना हजारे एवं बाबा रामदेव के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला। इन्होंने नारे लगाकर जन जागरूकता लाने का प्रयास किया। सुरेंद्र कुमार दद्दा, सचिन पारछा, जय कुमार, बबली कौर, हरि प्रसाद, सोनू पारछा, संजीव डे, मधु शर्मा आदि मौजूद रहे।