मुरादाबाद। अभी तक जो समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक महापौर के लिए सत्रह उम्मीदवारों में ‘जंग’ होगी। हालांकि अभी नामांकन पत्रों की जांच और परचा वापसी का वक्त बचा है लेकिन प्रशासन की बेचैनी इसे लेकर है कि अगर एक परचा वापस नहीं हुआ तो महानगर के इलेक्शन में दो ईवीएम लगवानी होंगी।
दो जून को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन महापौर के लिए कुल 13 नामांकन हुए। सपा से ही कई परचे भरे गए हैं। निर्दलीयों की संख्या भी आठ तक पहुंच गई है। अब पांच जून से नामांकन पत्रों की जांच का काम शुरू होगा। जबकि छह जून को परचा वापसी का समय तय किया गया है।
..जानिए अपने प्रत्याशियों को..
बीना अग्रवाल
हुमायूं कदीर
कैसर अली कुद्दूसी
डा. मोहम्मद सादिक
विनोद गुंबर
गोपाल सिंह यादव
कृष्ण कुमार अग्रवाल
डा. राजेश कुमार सिंह
शाने अली
जहीर अहमद
अब्दुल डिग्गल
मोहम्मद मारूफ
मोहम्मद आमिल
राजकुमार गुप्ता
मोहम्मद असलम
ओमवीर
प्रेमलता यादव