मुरादाबाद। बैंक ऑफ बड़ौदा की घासमंडी शाखा में तड़के आग लग गई। आसपास रहने वालों व चौकीदार ने धुआं उठते देखा तो कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। पंद्रह मिनट बाद पहुंचे दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। आग से बैंक में लगे कंप्यूटर व फर्नीचर खाक हो गया।
सुबह करीब साढ़े तीन बजे अचानक बैंक ऑफ बड़ौदा की घासमंडी शाखा में चौकीदार ने धुआं उठते देखा। उसने आसपास रहने वालों को जगाया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। शाखा के बंद होने से दिक्कतें आई। थोड़ी ही देर में बैंककर्मी भी मौके पर पहुंचे। बैंककर्मियों ने ताला खोलने की कोशिश की लेकिन शटर गर्म होने से दिक्कतें आई। बमुश्किल शटर खोलकर दमकल कर्मी अंदर घुसे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग बैंक के ग्राहक काउंटरों पर ही फैली। इससे कंप्यूटर व फर्नीचर खाक हो गया। आग से बैंक वायरिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इससे दिनभर शाखा में लेन-देन नहीं हो सका। आग शार्ट सर्किट से लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।