मुरादाबाद। गार्गी की मौत के मामले में पुलिस की सारी जांच रेलवे हरथला कालोनी के रोहित गिरी पर आकर टिक गई है। रोहित व उसके एक दोस्त की पहचान भी पुलिस ने कर ली है। मानपुर स्थित घर भी रोहित के दोस्त का बताया जा रहा है। रोहित व उसका दोस्त दोनों दबंग किस्म के हैं। दोनों ही घटना वाले दिन से ही फरार हैं। पुलिस दोनों को पकड़ने के बाद ही मामले के खुलासे की बात कह रही है।
गैंगरेप की आत्मग्लानि में पंद्रह साल की गार्गी ने फांसी लगाकर बृहस्पतिवार को आत्महत्या कर ली थी। मामला पूर्व विधायक बलराम सैनी के परिवार से जुड़ा है। इसलिए पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। जांच के दौरान पुलिस ने रेलवे हरथला कालोनी निवासी युवक को चिन्हित किया गया है। पुलिस का कहना है बुधवार को स्कूल से गायब होने के बाद गार्गी इसी युवक के साथ थी। ये युवक तो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है लेकिन उसके सर्किल के बारे में पुलिस ने गहनता से पड़ताल की है। ये युवक दबंग किस्म का है। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक कैंटीन भी रोहित के साथी की बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि इसी कैंटीन पर रोहित रोजाना अपनी शाम गुजारता है। मानपुर के जिस घर में गार्गी के साथ दुराचार की बात सामने आई है। वह घर भी रोहित के इसी दोस्त का है। घटना के बाद से ही घर व कैंटीन दोनों में ताला लटका है। पुलिस का मानना है कि इसी युवक के सहारे ही रोहित भी अक्सर दबंगई दिखाता था। दोनों युवक पुलिस को अभी तक चकमा दे रहे हैं।
---
दोनों के मोबाइल नंबर ‘स्विच ऑफ’
मुरादाबाद। रोहित व उसके साथी का मोबाइल भी सर्विलांस पर लगा रखा है लेकिन नंबर बंद होने से पुलिस को सफलता हासिल नहीं हो पा रही है। शनिवार को रोहित व उसके इस साथी के नंबर की सीडीआर निकाली गई है। इसमें बुधवार को सुबह तक दोनों की लोकेशन साथ ही मिली है। पुलिस दोनों की और भी हिस्ट्री खंगाल रही है।
---
रात भर छापेमारी, हाथ खाली
मुरादाबाद। इस मामले में पुलिस की अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। रोहित व उसके साथी की धरपकड़ काम एसओजी व कटघर पुलिस के जिम्मे हैं। शुक्रवार की रात हापुड़, गजरौला व बिजनौर में छापामारी की गई लेकिन अभी तक कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ। शनिवार को भी पुलिस रोहित की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी रही।