{"_id":"14011","slug":"Moradabad-14011-46","type":"story","status":"publish","title_hn":"बढ़ते अपराधों के विरुद्ध किया प्रदर्शन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बढ़ते अपराधों के विरुद्ध किया प्रदर्शन
Moradabad
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
मुरादाबाद। आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन ने बढ़ते अपराधों को रोकने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने गार्गी प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक न होने पर रोष जताया। इन्होंने नारेबाजी करते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि महानगर में अश्लील क्लीपिंग बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। ऐसे गिरोह को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया जाए। महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों पर रोक लगाई जाए। अश्लील साहित्य की बिक्री एवं सिनेमा के विज्ञापन बंद कराए जाएं। शहर में कुछ साइबर कैफे अनैतिक कार्य में लिप्त हैं। इनकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराई जाए। वक्ताओं ने जनता से भी ऐसे समाज विरोधी कार्यों के विरुद्ध जागरूक होने का आह्वान किया। अंत में एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया। एसएसपी ने भी न्याय संगत कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हर किशोर सिंह सहित विनोद विग, मोहम्मद गौरी, माया चौहान, विनोद विकल, रूबी, प्रमोद कंसल, प्रदीप वालिया, नवाब अली, इरशाद, शहनवाज, रजत, याकूब अली, सरदार भाई आदि मौजूद रहे।
मुरादाबाद। आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन ने बढ़ते अपराधों को रोकने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने गार्गी प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक न होने पर रोष जताया। इन्होंने नारेबाजी करते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि महानगर में अश्लील क्लीपिंग बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। ऐसे गिरोह को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया जाए। महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों पर रोक लगाई जाए। अश्लील साहित्य की बिक्री एवं सिनेमा के विज्ञापन बंद कराए जाएं। शहर में कुछ साइबर कैफे अनैतिक कार्य में लिप्त हैं। इनकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराई जाए। वक्ताओं ने जनता से भी ऐसे समाज विरोधी कार्यों के विरुद्ध जागरूक होने का आह्वान किया। अंत में एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया। एसएसपी ने भी न्याय संगत कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष हर किशोर सिंह सहित विनोद विग, मोहम्मद गौरी, माया चौहान, विनोद विकल, रूबी, प्रमोद कंसल, प्रदीप वालिया, नवाब अली, इरशाद, शहनवाज, रजत, याकूब अली, सरदार भाई आदि मौजूद रहे।