मुरादाबाद। गार्गी को स्कूल के बाहर से मानपुर ले जाने के मामले में आरोेपी बनाई गई दसवीं की छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को छात्रा को किशोर न्यायालय में पेश किया। किशोर न्यायालय से उसे नारी निकेतन भेज दिया गया। इधर, पुलिस ने संदेह के आधार पर सेंट पॉल के तीन छात्रों से पूछताछ की। कप्तान
देर रात कटघर थाने में गार्गी के पिता हरपाल ने पुलिस लाइन निवासी कांस्टेबल की पुत्री को नामजद करते हुए तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ कटघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को शाम से ही छात्रा से लंबी पूछताछ की थी। खुद कप्तान सुनील कुमार गुप्ता ने छात्रा से पूछताछ की। देर रात मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने कांस्टेबल की पुत्री को धारा 363, 120बी और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे कचहरी परिसर स्थित किशोर न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में नारी निकेतन भेज दिया गया।
इस छात्रा से तो पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा। अब पुलिस ने गार्गी के आसपास के छात्रों को संदेह के दायरे में लिया है। गार्गी के पहले स्कूल रहे सेंट पॉल के तीन छात्रों को पुलिस ने कटघर थाने में बुलाकर पूछताछ की। दोपहर में कप्तान सुनील कुमार गुप्ता ने भी अफसरों के साथ बैठक कर जांच के दायरे में आए सभी पहलुओं पर चर्चा की।
‘फिलहाल परिजनों द्वारा आरोपी बनाई गई छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने पूछताछ में संलिप्तता से इंकार किया है, अब पुलिस अपने जांच के काम को आगे बढ़ा रही है, सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, एसपी सिटी को पूरे मामले के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है, कुछ सूत्र हाथ लगे हैं, उम्मीद है जल्द मामले का पर्दाफाश होगा’
- सुनील कुमार गुप्ता, एसएसपी
---- -----
अफसराें के सामने फूट-फूट कर रोई छात्रा
- बोली, मैं निर्दोष, मुझे कुछ नहीं पता
अमर उजाला ब्यूरो
मुरादाबाद। दससराय डबल फाटक क्षेत्र में गार्गी की मौत के बाद माहौल गमगीन है लेकिन इसकी आंच सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन तक पहुंची है। इस मामले में आरोपी छात्रा के घर के बाहर भी लोगों का जमावड़ा है। हर कोई संवेदना जता रहा है। सुबह जब उसे पुलिस लेने उसके घर पहुंची तो माहौल किसी बड़े ‘मातम’ से कम नहीं था।
सेंटपॉल में दसवीं की इस छात्रा के पिता पुलिस में हैं। इन दिनों तैनाती जीआरपी में है। परिवार पुलिस लाइन में ही रहता है। चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की है आरोपी छात्रा। साल भर पहले सेंट पॉल स्कूल में गार्गी से एक साल सीनियर थी। गार्गी ने सेंट पॉल से नाम कटा एसएस चिल्ड्रेन में एडमीशन ले लिया। आस पड़ोसी सब इसके व्यवहार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी छात्रा से लंबी पूछताछ की। कप्तान ने भी सिविल लाइंस थाने में छात्रा से करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की। इसके बाद देर रात उसे घर भेज दिया गया था। रिपोर्ट में नामजदगी के बाद पुलिस ने सुबह उसे घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की बात सामने आते ही ये छात्रा फूट-फूटकर रोने लगी। बोली- अंकल, मेरा कोई कसूर नहीं है। मैं तो बुधवार को सुबह से घर पर ही थी। मेरे मम्मी-पापा, पड़ोसी अंकल-आंटी से पूछ लीजिए। मुझे गार्गी के मम्मी-पापा के पास ले चलिए। मैं उनसे भी बात कर लूंगी।