मुरादाबाद। पोस्टमार्टम के दौरान रेप की आशंका में गार्गी के प्राइवेट पार्ट्स की बनाई गई स्लाइड को जांच के लिए शुक्रवार को आगरा भेज दिया गया। कटघर थाने के एक पुलिसकर्मी के हाथों स्लाइड आगरा की विधि प्रयोगशाला भेजी गई है। उम्मीद है एक हफ्ते के अंदर इसकी रिपोर्ट पुलिस को मिल जाएगी।
बृहस्पतिवार को देर रात तीन डाक्टरों के पैनल ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में गार्गी के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की आशंका तो जताई गई है लेकिन पुष्टि नहीं की गई है। इसी के चलते गार्गी के प्राइवेट पार्ट्स से स्लाइड बनाई गई थी। शुक्रवार को इस स्लाइड को आगरा स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। सीओ कटघर केके दीक्षित का कहना है कि थाने के एक सिपाही के हाथ स्लाइड आगरा भेजी गई है। उम्मीद है कि एक हफ्ते के अंदर ये रिपोर्ट मिल जाएगी। पूरी स्थिति सोमवार तक साफ होगी।
---
डीएनए नहीं मात्र रेप की होगी जांच
मुरादाबाद। गार्गी के प्राइवेट पार्ट्स से स्पर्म नहीं मिले हैं। इसके चलते डीएनए जांच की संभावना न के बराबर है। फिलहाल पुलिस रेप की पुष्टि की जांच करा रही है। गार्गी के साथ दुराचार का मामला बुधवार का है। इसका पता बृहस्पतिवार को चल सका। दुराचार के बाद गार्गी घर गई और करीब बीस घंटे घर पर रही। छत्तीस घंटे बाद उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। लगातार पानी के संपर्क में रहने से उसके प्राइवेट पार्ट्स से स्पर्म नहीं मिल सके हैं। शरीर में कहीं भी चोटों के निशान नहीं मिले हैं। प्राइवेट पार्ट्स के आसपास भी कोई चोट के निशान नहीं है। वैजाइनल स्लाइड को आगरा भेजा गया है। विशेषज्ञों का कहना है अब इस जांच में मात्र इसकी पुष्टि हो सकती है कि शारीरिक संबंध बने हैं या नहीं। यदि बने हैं तो उसको कितना वक्त बीत चुका है।