मुरादाबाद। पेट्रोल की महंगाई पर भारत बंद को महानगर से ऐतिहासिक समर्थन मिला। ज्यादातर बाजार खुद ब खुद बंद हो गए जो रह गए उन्हें राजनीतिक संगठनों ने बंद करा दिए। इंपीरियल तिराहे पर भाजपा और शिवसेना ने जाम लगाया तो स्टेशन पर सपाइयों ने दो ट्रेनों को रोककर प्रदर्शन किया। जगह-जगह केंद्र सरकार सोनिया, राहुल के पुतले फूंके गए। दोपहर तक बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा रहा। बंद से एक अरब से ऊपर का कारोबार प्रभावित हुआ।
पेट्रोल कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि से हर व्यक्ति जल रहा है। यही वजह है कि भारत बंद के आह्वान में सभी ने ताकत दिखाई। भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, शिव सेना, व्यापार मंडल सभी के बैनर बाजारों में घूमते रहे और दुकानदारों ने खुद दुकानें बंद कर लीं। कहीं भी जबरिया दुकानें बंद कराने की जरूरत नहीं पड़ी। इंपीरियल तिराहे पर भाजपाई जुटे और जुलूस की शक्ल में बाजारों में घूमे। यहीं कुछ देर तक धरने पर बैठे जिससे हाईवे जाम हो गया। बाद में जुलूस निकाला और बाजारों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पेट्रोलियम मंत्री के पुतले फूंके गए। बाजार बंद कराने के बाद सपा कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंच गए और यहां संपर्क क्रांति और गोहाटी एक्सप्रेस को प्रतीकात्मक रोका और नारेबाजी की। बंद से करीब एक अरब का कारोबार प्रभावित हुआ। शाम को दुकानें खुल गई थीं।