पाकबड़ा। परिवारिक कलह से परेशान होकर ढयोड़ी गांव निवासी एक वृद्ध महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव निवासी महाराम की पत्नी कश्मीरा देवी को बुधवार शाम को प्रसव पीड़ा हुई थी। देर रात कश्मीरा ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया था। मृत बच्ची पैदा होने की सूचना से कश्मीरा के पिता रामकिशन, भाई पप्पू और उसकी मां भोला देवी गांव आ गये। आरोप है कि देखभाल में कमी की बात कहते हुए रामकिशन ने हंगामा शुरू कर दिया। रामकिशन व महाराम में इसी बात को लेकर गाली गलौच शुरू हो गई। महाराम ने गुस्से में आकर रामकिशन के सिर पर डंडा मार दिया। महाराम की साठ वर्षीय मां केला देवी दोनों को शांत करने का प्रयास करती रही लेकिन झगड़ा शांत होने के बजाय बढ़ गया। नाराज केला देवी ने बरामदे में रखी मिट्टी के तेल से भरी केन अपने ऊपर छिड़क ली और सभी को शांत होने को कहा, लेकिन ससुर-दामाद शांत नहीं हुए तो केला देवी ने अपने आप को आग लगा ली। गंभीर हालत में केला देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया। गुरुवार को इलाज के दौरान केला देवी की मौत हो गई। पुलिस भी मामले की छानबीन करने गांव पहुंच गई लेकिन यहां पर कोई नहीं मिला। एसओ ने बताया कि वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम कराया जायेगा, अभी तक परिवार का कोई सदस्य इस मामले की सूचना लेकर थाने पर नहीं आया है।