मुरादाबाद। नरमू कार्यकर्ताओं के लिए बनारस से दिल्ली तक चलाई गई नरमू स्पेशल ट्रेन हंगामे के बाद बुधवार रात को मुरादाबाद में रोक दी गई। दरअसल ट्रेन के पंखे खराब थे और उसमें लाईट की भी व्यवस्था नहीं थी। जिसके बाद नरमू कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने अव्यवस्था पर हंगामा किया जिसके बाद ट्रेन को मुरादाबाद स्टेशन पर रोककर यार्ड में ले जाया गया। जहां उसकी खराबियों को दूर किया गया।
दिल्ली में नरमू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के मद्देनजर रेलवे ने बुधवार को नरमू स्पेशल ट्रेन चलाई थी। इस ट्रेन को बनारस से दिल्ली के बीच नरमू कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए चलाया गया था। मुरादाबाद से भी इसमें नरमू कार्यकर्ता सवार हुए थे। ट्रेन के पंखे और लाईट खराब देखकर नरमू कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तुरंत ट्रेन को यार्ड में ले जाकर उसकी लाईट और पंखे ठीक करने का आदेश दिया गया। इसके बाद आनन फानन एक टीम नरमू स्पेशल ट्रेन की मरम्मत में लग गई। रात को बारह बजकर चालीस मिनट से एक बजकर पचास मिनट तक यह ट्रेन यार्ड में ही खड़ी रही। लाईट पंखा ठीक होने के बाद ही इसे दिल्ली को रवाना किया गया।