मुरादाबाद। जौनपुर रेल हादसे के शिकार लोगों के परिजनों और मित्रों की मदद के लिए रेलवे ने मुरादाबाद रेल मंडल में ग्यारह कंट्रोल रूम बनाए हैं। इन सभी कंट्रोल रूम में हादसे की बाबत जानकारी दी जाएगी। एडीआएम एके सिंघल ने बताया कि कंट्रोल रूम में घायल लोगों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध होगी, मसलन उन्हें किस अस्पताल में भरती कराया गया है और उनकी हालत उस वक्त क्या है। एडीआरएम ने बताया के मुरादाबाद रेल मंडल में कुल ग्यारह कंट्रोल रूम बने हैं जिनमें बालामऊ (05854-275066), हरदोई (05852-232439), शाहजहांपुर (05842), बरेली (0581-2558161, 2558162), रामपुर (0595-235166), मुरादाबाद (9760537718, 0591-21072), नजीबाबाद (01341-223131), लक्सर (01332-255413), हरिद्वार (01334-226477, 226478, 226479, 226480) और देहरादून (0135-2624002, 2624003, 2623171, 2622131) में बनाया गया कंट्रोल रूम शामिल हैं।