मुरादाबाद। बाजार बंद कराने के लिए जुलूस निकालने और बाजार में घूमने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने सस्ता ही हनक दिखाते हुए इंपीरियल चौराहा स्थित पुलिस बूथ पर ही कब्जा कर लिया और उसी को भाषणबाजी करने के लिए अपना मंच बना लिया। लिहाजा, सपाइयों द्वारा पुलिस बूथ पर कब्जा करने के बाद पुलिस कर्मी बूथ से निकल कर सड़क पर चले आए। इसको जिसने भी देखा उसने कहा यही होती है सत्ता की हनक। करीब आधा घंटे तक पुलिस बूथ पर सपाइयों का कब्जा रहा और वहीं से भाषणबाजी होती रही। यहीं से नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
----