{"_id":"13988","slug":"Moradabad-13988-46","type":"story","status":"publish","title_hn":"सपा ने अपनाया विरोध का अलग तरीका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सपा ने अपनाया विरोध का अलग तरीका
Moradabad
Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी ने पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि की खिलाफत करते हुए केंद्र सरकार के विरोध का नायाब तरीका अपनाया। एक ट्राली पर स्कूटी रखकर समाजवादी पार्टी के नेता उस पर बैठकर पूरे बाजार में घूमते रहे और उसी पर बैठकर लोगों को संबोधित भी किया।
समाजवादी पार्टी ने तीन-चार ट्रालियों पर खाद्य सामग्री रखे हुए थे। एक पर चावल, दाल, सब्जी, फल, गैस, रखा था तो दूसरे पर गैस सिलेंडर और बच्चों के दो स्टेचू रखे हुए थे। सपाई जनता को यह बता रहे थे कि आज के दौर में केन्द्र सरकार ने यह हालात पैदा कर दिये हैं कि फल, सब्जी तो छोड़िये दाल रोटी भी लोग खाने को महंगे हो गए हैं।
मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी ने पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि की खिलाफत करते हुए केंद्र सरकार के विरोध का नायाब तरीका अपनाया। एक ट्राली पर स्कूटी रखकर समाजवादी पार्टी के नेता उस पर बैठकर पूरे बाजार में घूमते रहे और उसी पर बैठकर लोगों को संबोधित भी किया।
समाजवादी पार्टी ने तीन-चार ट्रालियों पर खाद्य सामग्री रखे हुए थे। एक पर चावल, दाल, सब्जी, फल, गैस, रखा था तो दूसरे पर गैस सिलेंडर और बच्चों के दो स्टेचू रखे हुए थे। सपाई जनता को यह बता रहे थे कि आज के दौर में केन्द्र सरकार ने यह हालात पैदा कर दिये हैं कि फल, सब्जी तो छोड़िये दाल रोटी भी लोग खाने को महंगे हो गए हैं।