मुरादाबाद। भारत संचार निगम लिमिटेड में बड़ी तकनीकी फाल्ट आ जाने के कारण करीब साढ़े तीन हजार ब्राडबैंड कनेक्शन ध्वस्त हो गए। इतने बड़े पैमाने पर ब्राडबैंड के ध्वस्त होने पर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। लिहाजा, मुरादाबाद से लेकर नोएडा और फिर बैंगलोर तक के अधिकारियों की फोन की घंटी घनघनाने लगी। हालांकि, अभी भी पूरी तरह से ब्राडबैंड सेवा बहाल नहीं हुआ है। इसको पूरी तरह से ठीक होने में एक-दो दिन और लगेंगे।
इस बाबत भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि लाजपत नगर इलाके में कई दिनों से ब्राडबैंड कनेक्शनों में दिक्कतें आ रही थी। इसकी जानकारी तब हुई जब उपभोक्ताओं की शिकायतें बढ़ने लगीं। इस पर इसको तत्काल ठीक करने का आदेश दिया गया। जब इंजीनियर इसको ठीक करने में लगे थे तभी ब्राडबैंड का टायर टू स्वीच पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इसके ध्वस्त होते ही लाजपत नगर, एस कुमार, एकता विहार और करूला एरिया के करीब साढ़े तीन हजार ब्राडबैंड पुरी तरह से बंद हो गए। इससे विभाग को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
महाप्रबंधक राम विलास वर्मा ने बताया कि फिलहाल, सिस्टम को ठीक कर चालू कर दिया गया है। लेकिन, अभी ट्रिपिंग बना हुआ है। नोएडा स्थित सर्वर में अभी कोई तकनीकी दिक्कत है। उसे ठीक किया जा रहा है और बैंगलोर से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।