मुरादाबाद। गोविंद नगर अंडरपास का प्रपोजल अभी तक टेबिल टॉक तक ही सीमित है। हालांकि रेलवे और प्रशासन के बीच पहले भी वार्ता हो चुकी है लेकिन बुधवार को फिर दोनों विभागों के अफसर बैठे। प्रशासन के इंजीनियरों ने जो ड्राइंग तैयार की थी उस पर मंथन हुआ। तय किया गया कि रेलवे बोर्ड को भी प्रपोजल भेजा जाएगा।
गोविंद नगर वालों को सुरक्षित रास्ता मुहैया कराने की कसरत अरसे से चल रही है। शासन से लेकर प्रशासन तक प्रस्ताव दौड़ रहे हैं। शहर विधायक भी इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। गोविंद नगर वालों ने भी लंबी लड़ाई लड़ी थी। लेकिन प्रशासन अभी तक टेबिल टॉक तक ही पहुंचा है। एक बार जिलाधिकारी भी रेलवे अफसरों के साथ मीटिंग कर चुके हैं। बुधवार को एडीएम सिटी प्रवीण मिश्र ने रेलवे अफसरों के साथ वार्ता की। इस मीटिंग में उस डिजाइन पर भी चरचा की गई जिसे प्रशासन के इंजीनियरों ने साइट विजिट के बाद तैयार किया था। रेलवे की कितनी जमीन आ रही है और इसे लेने के लिए क्या करना होगा इन सभी बिंदुओं पर मंथन चला। अफसरों का कहना है कि प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड में भी भेजा जाएगा। क्योंकि ड्राइंग में जिस प्वाइंट का चिन्हीकरण किया जा रहा है वह रेलवे में आता है। लिहाजा रेलवे से अनुमति लेनी होगी। उधर शासन स्तर पर भी बजट के लिए पैरवी की जाएगी।