मुरादाबाद। अब मिडटाउन क्लब से ‘सुख साधन कर’ की वसूली की जाएगी। पर्यटन कार्यालय द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शहर के चार दूसरे होटलों को भी नोटिस जारी हुए हैं। कहा गया है कि बार बार नोटिस भेजने के बाद भी कर की अदायगी इनके द्वारा नहीं की जा रही है।
बरेली कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले निर्देश में कहा गया है कि मुरादाबाद में कई ऐसे होटल हैं जो सुख साधन कर की अदायगी नहीं कर रहे हैं। 3 दिसंबर 2011 को सबसे पहले नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। मिड टाउन होटल द्वारा भी कर की अदायगी नहीं की गई है। आदेश दिया गया कि इन होटलों के खुलने की तिथि से इनके अभिलेखों को प्राप्त करते हुए 18 प्रतिशत ब्याज सहित कर का निर्धारण करके हुए धनराशि राजकोष में जमा कराएं।