मुरादाबाद। युवा निर्यातकों के संगठन यस का समाज सेवा में हर संभव मदद के मसले पर फोर्टिज के साथ करार हुआ है। प्रत्येक माह किसी एक युवा निर्यातक के फैक्ट्री परिसर में चिकित्सीय शिविर का आयोजन अस्पताल प्रबंधन करेगा। यह भी तय किया गया कि एक्सपोर्ट हाउस में कार्यरत और जो टीवी की बीमारी से ग्रसित दस्तकार हैं उनका अस्पताल प्रबंधन मुफ्त इलाज करेगा। दवाइयां भी मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी। इस मौके पर संगठन की ओर से मरीज मोहम्मद हम्मीद को 11 हजार रुपये की नगद आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मालूम हो कि हमीद को एक टांग ट्रेन हादसे में बीते दिनों गंवानी पड़ी है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। संगठन के अध्यक्ष अनूप शंखधर ने बताया कि संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। वे अब अपनी सुविधा अनुसार समाज सेवा के कार्य को अंजाम देंगे। इस मौके पर विनोद खन्ना, केएल कात्याल, यस के उपाध्यक्ष नीरज खन्ना, राजीव बसंल, उदित शरण, नीरज गांधी, नीरज रस्तोगी, अमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विनय गुलाटी मौजूद रहे।ेे