मुरादाबाद। कैरियर के प्रथम सोपान कहे जाने वाले दसवीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम के सीजीपीए 10 की श्रेणी में उमदा दस्तखत करने वाले शहर के छात्र-छात्राओं की तमन्ना अब आसमान को छूने की है। वेे पसंदीदा क्षेत्र में अपना भविष्य सुरक्षित करने का दावा कर रहे हैं। उन्हें यह हौसला उन्हीं की मेहनत से मिला है। वे कहते हैं कि कड़ी मेहनत की बदौलत आज ऊपर पहुंचे हैं।
ऐसे तो सीजीपीए 10 की श्रेणी में आना ही उनके द्वारा कुछ खास व बेहतर कर गुजरने के संकेत हैं। जिसका खुलासा खुद को अव्वल श्रेणी में पाकर पीएमएस की वर्तिका पांडे कहतीं है कि वह अब आसमां की ऊंचाई को छू कर ही दम लेंगी। केसीएम के अभिषेक मिश्रा ने आईएएस आफिसर बनने की तमन्ना पाल रखी है। वहीं केसीएम के अमित शर्मा आईआईटी परीक्षा को क्रैक करन की तैयारी में जुट गया है। आरएसडी स्कूल के आदित्य मलिक, दीपांशु सैनी और प्रतीक विश्नोई भी आईआईटी की तैयारी में लग गए हैं। नोसगे सीनियर सेेकेंड्री स्कूल के जूही गुप्ता भी आईएएस आफिसर बनने का मन बना लिया है। वे इसे हासिल करने के लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रहने देने का दावा कर रही है। इसी स्कूल के वैभव सक्सेना का कहना है कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देश के शिर्ष दस प्रतिष्ठित संस्थान में से एक में प्रतिभा की बदौलत दाखिला लेना बहरहाल एक मात्र लक्ष्य है। एस एस चिल्ड्रेन एकेडमी की शिविका तोमर, मयंक सिंह, कीर्तिका सक्ेसना, सौरभ त्यागी और धवल त्रिपाठी का भी आईएएस बनने का सपना है। जिसे पाने के लिए वे बताते हैं कि अभी से अपना बेस मजबूत करने में जुटेंगे। अम्तुल्स पब्लिक स्कूल एलीना का कहना है कि आईआईटी ही उसका मेन टारगेट है। केंद्रीय विद्यालय हरथला के गरिमा अग्रवाल, आकाश दीप, अविरल श्रीवास्तव प्रतीक बाली और रुमाजा परवीन के भी वाकई में सपने ऊंचे हैं। ये कहते हैं जिस तरीक से दसवीं बोर्ड को क्रैक किया है उससे कहीं अधिक मेहनत कर अपनी तमन्नाओं को जगह देंगे।