मुरादाबाद। खुशहालपुर रोड पर सुबह के वक्त मिट्टी से लदे अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार नगर निगम कर्मी को कुचल दिया। अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
खुशहालपुर निवासी ज्योतिप्रकाश (25) पुत्र आनंद सिंह सुबह अपनी बाइक से शाहपुर स्थित बसंत विहार अपनी बहन के घर जा रहा था। शाहपुर तिगरी मोड़ पर सामने से आ रहे मिट्टी से लदे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डंपर उसे कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। आसपास के लोगों ने डंपर को रोका लेकिन चालक भाग गया। ज्योतिप्रकाश को साईं अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ज्योतिप्रकाश नगर निगम में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर था। उसकी शादी साल भर पहले ही हुई थी। ज्योति की पत्नी गर्भवती है। बड़े भाई रविंद्र कुमार ने डंपर चालक के खिलाफ मझोला थाने में रिपोर्ट कराई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। यहां बता दें कि पिछले एक हफ्ते में खुशहालपुर रोड पर हादसे में ये दूसरी मौत हुई है।