मुरादाबाद। बोर्ड परीक्षा में होम एग्जाम का खूब जादू चला। छात्रों ने ए वन एसजीपीए ग्रेड जमकर बटोरीं। इसमें घरेलू परीक्षा की विशेष भूमिका रही। साठ प्रतिशत नंबर घरेलू परीक्षाओं के जोड़े गए। जिससे छात्रों को ग्रेड भी बेहतर रहीं। महानगर के अधिकांश विद्यालयों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
तुषार ने दिखाई प्रतिभा
मुरादाबाद। महानगर के तुषार माहेश्वरी ने अपने शहर का नाम रोशन किया है। तुषार नोएडा के डीपीएस में पढ़ता है। उसे पांचों विषयों में एवन ग्रेेड मिली है। तुषार ने बताया कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। पिता नीरज माहेश्वरी का मार्गदर्शन उनकी सफलता में महत्वपूर्ण रहा।